Nojoto: Largest Storytelling Platform

मो. अखलाक से तबरेज से होकर साधु तक... इसका न रंग

मो. अखलाक से तबरेज से होकर साधु तक...

इसका न रंग है न ही मज़हब 
न जाने फ़िर कहाँ से आयी है । 
जो समझ न सके ख़ुद के मज़हब को 
उसी भीड़ ने तो लाठी उठाई हैं ।

किसी को बांध के मारा तो
 किसी को जिंदा ही आग लगाई ही
न जाने फ़िर कहाँ से आयीं हैं ।

हर धर्म व रंग के कुछ शैतानों ने
मिलकर ही तो इस चिंगारी को
आग बनाई हैं ।

न जाने फिर कहाँ से आयीं हैं
 इस आग ने कई चूल्हों की आग बुझाई हैं ।

                           

                                              :-Deepak🍁 #Life #MobLynching 
#palghar #hindu
#Muslim #huminity 
#dharm #majahab
#gulazar #Nojoto
मो. अखलाक से तबरेज से होकर साधु तक...

इसका न रंग है न ही मज़हब 
न जाने फ़िर कहाँ से आयी है । 
जो समझ न सके ख़ुद के मज़हब को 
उसी भीड़ ने तो लाठी उठाई हैं ।

किसी को बांध के मारा तो
 किसी को जिंदा ही आग लगाई ही
न जाने फ़िर कहाँ से आयीं हैं ।

हर धर्म व रंग के कुछ शैतानों ने
मिलकर ही तो इस चिंगारी को
आग बनाई हैं ।

न जाने फिर कहाँ से आयीं हैं
 इस आग ने कई चूल्हों की आग बुझाई हैं ।

                           

                                              :-Deepak🍁 #Life #MobLynching 
#palghar #hindu
#Muslim #huminity 
#dharm #majahab
#gulazar #Nojoto
deepak6866419615371

Deepak

New Creator