Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक क़तरा हूं मुझे कोई न दरिया समझे, प्यास जिसकी भी

एक क़तरा हूं मुझे कोई न दरिया समझे,
प्यास जिसकी भी बुझा दूं, मुझे अपना समझे।

ऐ ख़ुदा मुझको तू इतना बड़ा हरगिज़ न बना,
फिर मिरे सामने ख़ुद को कोई छोटा समझे।

जब किसी ख़्वाब की ताबीर लिखी जाए तो,
उसपे लाज़िम है कि वो ख़्वाब को सच्चा समझे। #cinemagraph #yqaliem #qatra #khwabkitabeer #urduhindi_poetry
एक क़तरा हूं मुझे कोई न दरिया समझे,
प्यास जिसकी भी बुझा दूं, मुझे अपना समझे।

ऐ ख़ुदा मुझको तू इतना बड़ा हरगिज़ न बना,
फिर मिरे सामने ख़ुद को कोई छोटा समझे।

जब किसी ख़्वाब की ताबीर लिखी जाए तो,
उसपे लाज़िम है कि वो ख़्वाब को सच्चा समझे। #cinemagraph #yqaliem #qatra #khwabkitabeer #urduhindi_poetry