आज़ादी का दिन है जश्न हम मनाएंगे, देश के हर घर में तिरंगा हम लहराएंगे। शहीदों की शहादत को याद करना है, कुर्बानी को उनकी मुश्किल भूल पाना है। आज़ादी के लिए वीरो ने शीश कटायें है, भारत मां की खातिर प्राण भी गंवाए हैं। हँसते हुए वीरों ने मौत को गले लगाया था, तन मन धन अपना देश पर लुटाया था। उनके त्याग को कोई भूला नहीं पाया है, अपना नाम स्वर्ण अक्षर से लिखवाया है। आजादी का दिन है जश्न हम मनाएंगे, देश के हर घर में तिरंगा हम लहराएंगे । जय हिंद वंदे मातरम ©SumitGaurav2005 #Independence #amritmahotsav #75thindependenceday #आजादी #azaadi #sumitkikalamse #India #India2022 #sumitmandhana #sumitgaurav