सबको पाते पाते मैंने खुद को ही गवा दिया...... सबका दिल रखते रखते मैंने अपना ही दिल कहीं खो दिया..... सबकी बातें सुनते सुनते मैंने अपनी बातों को हीं दफना दिया.... सबकी कहानी का किरदार बनी किंतु खुद की कहानी का वजूद ही मिटा दिया... सबको पाते पाते हां मैंने खुद को हीं गवा दिया.. ..... अब खुद से खुद की तलाश जारी है.!. अब खुद की खुद से मुलाकात की बारी है.!!. ©Minakshi goyal Khud ki khud se mulakat bhi jruri h..🖤 #freebird #nojotowriter #minakshi #nojotonews