Nojoto: Largest Storytelling Platform

आदमी 🌹🌹क्या है कौन है आदमी?? वह है जो अपनी हर खु

आदमी 🌹🌹क्या है कौन है आदमी??
वह है जो अपनी हर खुशियों को मार देता है 
घर से निकलने लगते है तो पीछे से आवाज आती पापा मेरे लिए अच्छी सी चॉकलेट लाना आज मेरा जन्मदिन है सुन्दर केक कपड़े और बहुत कुछ थोड़ा आगे चलने पर सुनिए आज घर में राशन सब्जी नहीं है आते वक़्त लेते आना मुझे कुछ गहने और अच्छी सी साड़ी लेना भी लेना है कुछ दूर चलने पर छोटा भाई पास आकर भईया मुझे एक फोन लेना है
तभी धीरे से आवाज आती है बेटा मुझे कुछ पैसे चाहिए   ,,, जी पापा 
इतने सब के बावजूद भी वह आदमी मुस्करा के अपने काम पर चला जाता है कुछ पैसे बचाने के लिए वह पैदल ही चल पड़ता है पैरो में कुछ चुभ रहा था सायद जूते नीचे से फट गए थे वहां पहुंचने पर एक जोरदार आवाज आती है 
आज फिर लेट हो गया बार बार बोल रहा हूं समझ में नहीं आता साले नौकरी से लात मार के निकाल दूंगा समझे 
धीरे से सर को झुकाए व्यक्ति की आवाज आती है sorry sir 
अगली बार गलती नहीं होगी 
शाम को ऑफिस से निकलते ही बगल में चाय की खुसबू अा रही थी पीने के बहुत मन था लेकिन जेब में हाथ डालने पर याद आता है बेटे के लिए चॉकलेट लेना है मन सोचता है छोड़ो यार कल पी लेंगे यही सोचते वह व्यक्ति आगे निकल जाता है का
घर पहुंचते ही पापा अा गए मेरा चॉकलेट मेरा केक नहीं लाए ना जाओ मै आपसे बात नहीं करता
पीछे से गुस्से में आवाज आती हैं राशन और सब्जी बोला था नहीं लाए 
यह सब प्रतिदिन होता है लेकिन आदमी मुस्करा के टाल देता है यही सोचकर कि कभी तो भगवान सुनेंगे
और उस आदमी की सैलरी मात्र 15000 शायद रहती है

©Rambha Pandey ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए कृपया कॉमेंट करें 🌹🌹🌹🌹🙏

#drowning
आदमी 🌹🌹क्या है कौन है आदमी??
वह है जो अपनी हर खुशियों को मार देता है 
घर से निकलने लगते है तो पीछे से आवाज आती पापा मेरे लिए अच्छी सी चॉकलेट लाना आज मेरा जन्मदिन है सुन्दर केक कपड़े और बहुत कुछ थोड़ा आगे चलने पर सुनिए आज घर में राशन सब्जी नहीं है आते वक़्त लेते आना मुझे कुछ गहने और अच्छी सी साड़ी लेना भी लेना है कुछ दूर चलने पर छोटा भाई पास आकर भईया मुझे एक फोन लेना है
तभी धीरे से आवाज आती है बेटा मुझे कुछ पैसे चाहिए   ,,, जी पापा 
इतने सब के बावजूद भी वह आदमी मुस्करा के अपने काम पर चला जाता है कुछ पैसे बचाने के लिए वह पैदल ही चल पड़ता है पैरो में कुछ चुभ रहा था सायद जूते नीचे से फट गए थे वहां पहुंचने पर एक जोरदार आवाज आती है 
आज फिर लेट हो गया बार बार बोल रहा हूं समझ में नहीं आता साले नौकरी से लात मार के निकाल दूंगा समझे 
धीरे से सर को झुकाए व्यक्ति की आवाज आती है sorry sir 
अगली बार गलती नहीं होगी 
शाम को ऑफिस से निकलते ही बगल में चाय की खुसबू अा रही थी पीने के बहुत मन था लेकिन जेब में हाथ डालने पर याद आता है बेटे के लिए चॉकलेट लेना है मन सोचता है छोड़ो यार कल पी लेंगे यही सोचते वह व्यक्ति आगे निकल जाता है का
घर पहुंचते ही पापा अा गए मेरा चॉकलेट मेरा केक नहीं लाए ना जाओ मै आपसे बात नहीं करता
पीछे से गुस्से में आवाज आती हैं राशन और सब्जी बोला था नहीं लाए 
यह सब प्रतिदिन होता है लेकिन आदमी मुस्करा के टाल देता है यही सोचकर कि कभी तो भगवान सुनेंगे
और उस आदमी की सैलरी मात्र 15000 शायद रहती है

©Rambha Pandey ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए कृपया कॉमेंट करें 🌹🌹🌹🌹🙏

#drowning