Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे ह्र्दय मे अनुराग सा मैं तुम्हारे होठों पे

तुम्हारे ह्र्दय मे अनुराग सा मैं
तुम्हारे होठों पे शब्द सा मैं
अलग सा कहां मैं 
जुदा सा कहां तुझसे
क्यों रहती हो विस्मित यूँ
तुम पे तुम में तुमसे तुम तक तुम्हारा ही मैं
तुम्हारे सजल काजल में उपमा सा मैं
तुम्हारे नींदों के जार में ख्वाब सा मैं 
नहीं दिखता नहीं रहता तुम्हारे बिन मैं
कोपल सी अहसास तुम
स्पर्श सा आवरण मैं 
नहीं व्याख्या मेरे बिन नहीं कहानी तेरे बिन
क्यों करती आँसुओ से विरह की साज सवांर
जब हूँ मैं ही तुम्हारा 
अस्त्वित्व् , बदन , लफ्ज , साँस स्मृति ,अभिलाषा 
 प्रेम , जीवन और शाम सुबह  #dedicatedtosomeone 
#alyshayra 
#kamil_kavi 
Love you😘❤️
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu
तुम्हारे ह्र्दय मे अनुराग सा मैं
तुम्हारे होठों पे शब्द सा मैं
अलग सा कहां मैं 
जुदा सा कहां तुझसे
क्यों रहती हो विस्मित यूँ
तुम पे तुम में तुमसे तुम तक तुम्हारा ही मैं
तुम्हारे सजल काजल में उपमा सा मैं
तुम्हारे नींदों के जार में ख्वाब सा मैं 
नहीं दिखता नहीं रहता तुम्हारे बिन मैं
कोपल सी अहसास तुम
स्पर्श सा आवरण मैं 
नहीं व्याख्या मेरे बिन नहीं कहानी तेरे बिन
क्यों करती आँसुओ से विरह की साज सवांर
जब हूँ मैं ही तुम्हारा 
अस्त्वित्व् , बदन , लफ्ज , साँस स्मृति ,अभिलाषा 
 प्रेम , जीवन और शाम सुबह  #dedicatedtosomeone 
#alyshayra 
#kamil_kavi 
Love you😘❤️
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator