Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी मोहब्बत प्यार की बस यही कहानी है! आज तेरी आँख

तेरी मोहब्बत प्यार की बस यही कहानी है!
आज तेरी आँखों में आंसूं हैं!
कल मेरे नयनों में पानी है!
तू माने तो प्यार की निशानी है!
ना माने तो झूठी कहानी है!

इस प्यार की बस यही निशानी है!
पीते रहें लहू जैसे मीठा सा पानी है!
जो तू साथ हो तो रंगीन जवानी है!
बिन तेरे प्यार की सूखी निशानी है!


प्यार की बस यही कहानी है!
आज तेरी आँखों में आंसूं हैं!
कल मेरे नयनों में पानी है!

अजय किशोर #तेरी मोहब्बत
तेरी मोहब्बत प्यार की बस यही कहानी है!
आज तेरी आँखों में आंसूं हैं!
कल मेरे नयनों में पानी है!
तू माने तो प्यार की निशानी है!
ना माने तो झूठी कहानी है!

इस प्यार की बस यही निशानी है!
पीते रहें लहू जैसे मीठा सा पानी है!
जो तू साथ हो तो रंगीन जवानी है!
बिन तेरे प्यार की सूखी निशानी है!


प्यार की बस यही कहानी है!
आज तेरी आँखों में आंसूं हैं!
कल मेरे नयनों में पानी है!

अजय किशोर #तेरी मोहब्बत