Nojoto: Largest Storytelling Platform

नसीब में नहीं था तो मलाल क्यों किया जाए? बिना बात

नसीब में नहीं था तो मलाल क्यों किया जाए?
बिना बात की बात पे बवाल क्यों किया जाए?

किस बात की शिकायत किससे करें  शिक़वा!
बे-वज़ह उनसे भला सवाल  क्यों किया जाए?

हमारा प्यार है हमारी चाहत है  हमारे पास है!
मोहब्बत का फूल भी उनको क्यों दिया जाए?

जी लेंगे किसी भी तरह हम तन्हा ही ठीक हैं!
ख़ामख़ा उनके सहारे लम्हा क्यों जिया जाए?

'पंछी' ये ख़ुश्बू है भला कबतक ठहर पाएगी!
किसी के आने का  इंतज़ार क्यों किया जाए? ♥️ Challenge-779 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
नसीब में नहीं था तो मलाल क्यों किया जाए?
बिना बात की बात पे बवाल क्यों किया जाए?

किस बात की शिकायत किससे करें  शिक़वा!
बे-वज़ह उनसे भला सवाल  क्यों किया जाए?

हमारा प्यार है हमारी चाहत है  हमारे पास है!
मोहब्बत का फूल भी उनको क्यों दिया जाए?

जी लेंगे किसी भी तरह हम तन्हा ही ठीक हैं!
ख़ामख़ा उनके सहारे लम्हा क्यों जिया जाए?

'पंछी' ये ख़ुश्बू है भला कबतक ठहर पाएगी!
किसी के आने का  इंतज़ार क्यों किया जाए? ♥️ Challenge-779 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।