Nojoto: Largest Storytelling Platform

|| प्रतीक्षा में || मध्य में हो विराजित मध्यमा


|| प्रतीक्षा में ||

मध्य में हो विराजित 
मध्यमा और कनिष्ठा के !
नाम से ही विदित होता 
आपके नारीत्व का धर्म !
आप हो प्रेणता सदन की 
हो अद्भुत खेल स्पर्धा में !
विजय परचम की 
अधिकारी हो तुम ;
हो घर का शक्ति और अभिमान !

• पढ़े अनुशीर्षक में •



 आप हो सुख - दुःख की संगिनी प्रिय ।
एक बेटी हो , एक भार्या हो
हो कुशल एक गृहणी वनिता !

सादगी से परिपूर्ण हो तुम
राजसी कन्या जैसी !
शान्त प्रिय अभिलाषी हो तुम
मंद मुस्काने वधू जैसी !

|| प्रतीक्षा में ||

मध्य में हो विराजित 
मध्यमा और कनिष्ठा के !
नाम से ही विदित होता 
आपके नारीत्व का धर्म !
आप हो प्रेणता सदन की 
हो अद्भुत खेल स्पर्धा में !
विजय परचम की 
अधिकारी हो तुम ;
हो घर का शक्ति और अभिमान !

• पढ़े अनुशीर्षक में •



 आप हो सुख - दुःख की संगिनी प्रिय ।
एक बेटी हो , एक भार्या हो
हो कुशल एक गृहणी वनिता !

सादगी से परिपूर्ण हो तुम
राजसी कन्या जैसी !
शान्त प्रिय अभिलाषी हो तुम
मंद मुस्काने वधू जैसी !
richamishra2422

Richa Mishra

New Creator