आसान नहीं होता मौत को गले लगाना ख़ुद के हाथों से ख़ुद को ख़तम करना क्या किसी ने सोचा आज मरने से पहले वो कितनी बार मरा होगा जब नकार दिया ज़िंदगी ने तब फंदे पर झूला होगा..! 🙏 बहुत आसान होता है कहना कि'अरे!वो मर क्यूँ गया' वास्तव में ख़ुद को मारना जीवन का सबसे कठिन काम है और इस काम को कोई नहीं करना चाहता!लेकिन ज़िंदगी ऐसी करवट लेती है कि शायद व्यक्ति को यही काम सबसे आसान लगता है!🙏🙏🙏 #yqhindi #yqdidi #life #yqphilosophy #sushantsinghrajput