Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसान नहीं होता मौत को गले लगाना ख़ुद के हाथों से ख़ु

आसान नहीं होता
मौत को गले लगाना
ख़ुद के हाथों से
ख़ुद को ख़तम करना
क्या किसी ने सोचा
आज मरने से पहले
वो कितनी बार मरा होगा
जब नकार दिया ज़िंदगी ने
तब फंदे पर झूला होगा..!
🙏
 बहुत आसान होता है कहना कि'अरे!वो मर क्यूँ गया' वास्तव में ख़ुद को मारना जीवन का सबसे कठिन काम है और इस काम को कोई नहीं करना चाहता!लेकिन ज़िंदगी ऐसी करवट लेती है कि शायद व्यक्ति को यही काम सबसे आसान लगता है!🙏🙏🙏
#yqhindi 
#yqdidi
#life 
#yqphilosophy 
#sushantsinghrajput
आसान नहीं होता
मौत को गले लगाना
ख़ुद के हाथों से
ख़ुद को ख़तम करना
क्या किसी ने सोचा
आज मरने से पहले
वो कितनी बार मरा होगा
जब नकार दिया ज़िंदगी ने
तब फंदे पर झूला होगा..!
🙏
 बहुत आसान होता है कहना कि'अरे!वो मर क्यूँ गया' वास्तव में ख़ुद को मारना जीवन का सबसे कठिन काम है और इस काम को कोई नहीं करना चाहता!लेकिन ज़िंदगी ऐसी करवट लेती है कि शायद व्यक्ति को यही काम सबसे आसान लगता है!🙏🙏🙏
#yqhindi 
#yqdidi
#life 
#yqphilosophy 
#sushantsinghrajput