बचपन बीता गई जवानी पर औरत तेरी वही कहानी ! कोमल हृदय प्रेम जीवन में क्यों दुनिया ना ये पहचानी ! जन्म लिया तूने भी वैसे फिर क्यों तेरी एक ना मानी ! कुटुम्ब त्याग तूने क्यों कीन्हा क्यों मानवता है तुम्हे बचानी ! पीहर मिला ना ससुराल ही पाया क्या ईश्वर तेरे मन में समाया ! लाख सितम करके तूने देखे पर औरत ने हार ना मानी ! #औरत #motivational #story #empowerment_women #my_quote