White जो टूट जाए एक बार फ़िर यह डरता हैं यह दिल हर किसी का हाल समझता हैं जो हो गए हमारी नज़रों से दूर , करके हमको मजबूर क्या करें आज भी सिर्फ़ उन पर मरता हैं ना जाने क्या सोच कर प्यार करता हैं फ़िर ज़िन्दगी भर उसका ज़ुमाना भरता हैं कितना अज़ीब हैं आज की मोहब्बत का दस्तूर जो यादों में बिखरता हैं एक दिन उनकी फरियादों में सवरता हैं हमसे पूछो हमारा हर दिन कैसा गुज़रता हैं मेरा हर अल्फाज़ तेरे ग़म से निखरता हैं हर प्यार शुरू में मज़ा होता हैं धीरे धीरे उम्र भर की सज़ा होता हैं कोई इलाज़ नहीं हैं उसका ज़माने में कोई रीवाज़ नहीं हैं उसका किसी मैखाने में फ़ना हो गए दुनिया से मोहब्बत निभाने वाले यह नशा बस मरने के बाद उतरता हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #alone_sad_shayri #Sethiji #Trending #26march #ishq #Zindagi #Dil #nojotohindi