देकर जिंदगी तुम्हे , अपना प्यार लुटाते हैं, अपने ख्वाबों को छोड़कर, तुम्हारे सपने सजाते हैं, माता पिता यूं ही नहीं, भगवान का रूप कहलाते हैं।। गर्मी, सर्दी सब कुछ सह कर, तुम्हारा भविष्य बनाते हैं, तुम्हारी ख़ुशी की ख़ातिर, अपने को दांव पर लगाते हैं, माता पिता यूं ही नहीं, भगवान का रूप कहलाते हैं, parents..... no words to describe... #nojoto#love#your#parents#forever