Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने बस तेरे ही लिए सजाई है रंगों की महफिल सनम, आक

हमने बस तेरे ही लिए सजाई है रंगों की महफिल सनम,
आकर इसमें अपने प्रेम के रंग भर दे तुझको है कसम।

प्रीत की चुनर ओढ़ कर तेरा ही इंतजार कर रहे हैं हम,
प्रेम का हर रंग लेकर आएं हैं तेरे लिए महफिल में बलम।

चाहत है तू मेरी चाहते हैं तुझे दिल-ओ-जान से भी ज्यादा,
चाहत बनाकर रखेगा अपने दिल में ले ले तू भी ये कसम।
 ♥️ Challenge-522 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ :)

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।
हमने बस तेरे ही लिए सजाई है रंगों की महफिल सनम,
आकर इसमें अपने प्रेम के रंग भर दे तुझको है कसम।

प्रीत की चुनर ओढ़ कर तेरा ही इंतजार कर रहे हैं हम,
प्रेम का हर रंग लेकर आएं हैं तेरे लिए महफिल में बलम।

चाहत है तू मेरी चाहते हैं तुझे दिल-ओ-जान से भी ज्यादा,
चाहत बनाकर रखेगा अपने दिल में ले ले तू भी ये कसम।
 ♥️ Challenge-522 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ :)

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।