Nojoto: Largest Storytelling Platform

🌹 अच्छे तो अच्छे होते है🌹 बोने वाले लाख कांटे ब

🌹 अच्छे तो अच्छे होते है🌹

बोने वाले लाख कांटे बोते हैं
अच्छे इंसान अच्छे ही होते हैं

आत्मविश्वास वो नहीं खोते हैं
भाग्य का रोना नहीं वो रोते है

दुख दर्द आसानी से सह लेते हैं
अपनी वेदना रब से कह लेते है

कोई कितना ही मन को दुखाए
फिर भी उसे देते दिल से दुवाएं 

बुरा कभी किसी का वो नहीं चाहे
कठीन वक्त आए या मुश्किल राहे

उन्हें नहीं आता दिल को दुखाना
भले कदर किसी ने नहीं हो जाना

उपर से खुश भले भितर से रोते है
अच्छे लोग सदा अच्छे ही होते है

अच्छाई से बुराई के उड़ाते तोते है
सच के भंवर में खाते खुद गोते है
🖋️ लालबहादुर यादव 🌹

©Lalbahadur Yadav
  #Valley