Nojoto: Largest Storytelling Platform

हंसते खेलते हुए,ज़िन्दगी गुजारना है । सपनों के खात

हंसते खेलते हुए,ज़िन्दगी गुजारना है ।
सपनों के खातिर जीना और मरना है ।।

ज़िन्दगी से कभी हताश न निराश होना है ।
जीवन की रंगोलियों में हर रंग को भरना है ।।

सुख में क्या अकड़ना,दुःख से क्या घबराना ।
सुख और दुःख जीवन में दोनों को आना है ।।
 
ज़िन्दगी को अपनों के संगो से सजाना है ।
अपनो के लिए जीना, अपनों के लिए मरना है ।।

मरना है हमें , इस बात से क्या डरना ।
मर के भी हम ना मरे कुछ ऐसा करना है ।। सुप्रभात।
हँसते खेलते हुए 
ज़िन्दगी गुज़ार दे।
#हँसतेखेलते #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
हंसते खेलते हुए,ज़िन्दगी गुजारना है ।
सपनों के खातिर जीना और मरना है ।।

ज़िन्दगी से कभी हताश न निराश होना है ।
जीवन की रंगोलियों में हर रंग को भरना है ।।

सुख में क्या अकड़ना,दुःख से क्या घबराना ।
सुख और दुःख जीवन में दोनों को आना है ।।
 
ज़िन्दगी को अपनों के संगो से सजाना है ।
अपनो के लिए जीना, अपनों के लिए मरना है ।।

मरना है हमें , इस बात से क्या डरना ।
मर के भी हम ना मरे कुछ ऐसा करना है ।। सुप्रभात।
हँसते खेलते हुए 
ज़िन्दगी गुज़ार दे।
#हँसतेखेलते #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
praveenkumarpank7896

Pk Pankaj

New Creator