Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत ही खूबसूरत झूठ है ‘हमेशा के लिए।’ जिसे सच मान

बहुत ही खूबसूरत झूठ है ‘हमेशा के लिए।’
जिसे सच मान लेते है हम हमेशा के लिए।

अपने अतीत को जीते हैं हम इस तरह,
रह जाते हैं उसके निशां हमेशा के लिए।

जताते हैं हक अपना जिस चीज पर भी,
रहती नहीं हमारी कभी हमेशा के लिए।

दुनिया की हर शह बर्बाद होती हैं एक दिन,
कौन अमर हुआ हैं यहाँ पे हमेशा के लिए।

‘हमेशा के लिए’ भले ही झूठ हो ज़िंदगी का,
काश हो जाता यह एक सच हमेशा के लिए। #cwpowrimo 
#cwpowrimo12 
#cascadewriters 
#क़िर्तास_ए_ज़ीस्त

Cascade Writers
बहुत ही खूबसूरत झूठ है ‘हमेशा के लिए।’
जिसे सच मान लेते है हम हमेशा के लिए।

अपने अतीत को जीते हैं हम इस तरह,
रह जाते हैं उसके निशां हमेशा के लिए।

जताते हैं हक अपना जिस चीज पर भी,
रहती नहीं हमारी कभी हमेशा के लिए।

दुनिया की हर शह बर्बाद होती हैं एक दिन,
कौन अमर हुआ हैं यहाँ पे हमेशा के लिए।

‘हमेशा के लिए’ भले ही झूठ हो ज़िंदगी का,
काश हो जाता यह एक सच हमेशा के लिए। #cwpowrimo 
#cwpowrimo12 
#cascadewriters 
#क़िर्तास_ए_ज़ीस्त

Cascade Writers
akankshagupta7952

Vedantika

New Creator