Unsplash (कड़वी मगर सत्य बात) जब आदमी का वक्त खराब होता है तब लोग उसकी गलतियां पकड़ते है, हाथ कोई नहीं पकड़ता, अगर आज तुम्हारा वक्त खराब चल रहा है तो तुम्हारे अलावा किसी को घंटा फरक नहीं पड़ता, तुम्हे खुद ही इस वक्त को मेहनत करके बदलना पड़ेगा, कोई दूसरा तुम्हारे लिए नहीं आएगा। जय हो। ©Baldev Gora #lovelife #Truth #rruelines🥰 #Fact