Nojoto: Largest Storytelling Platform

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाय

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सकारात्मक और ईश्वर पर दृढ़ विश्वास रखने वाला व्यक्ति किसी भी इंसान के गुणों की तारीफ भी करना जानता है और हमेशा कुछ नया सीखने की ललक भी रखता है वहीँ नकारात्मक विचारों वाला व्यक्ति अमूमन प्रत्येक इंसान से ईर्ष्या भाव रखता है और हर इंसान में बुराई निकालने का अवसर ढूंढ़ता है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सकारात्मक इंसान हमेशा आगे कदम बड़ा कर जिम्मेदारियों को ग्रहण कर उन्हें पूरा करने का बेहतरीन प्रयत्न करता है वहीँ नकारात्मक व्यक्ति अमूमन अपनी नाकामयाबी का दोष दुसरे इंसान पर मांडने का अवसर खोजता रहता है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की रिश्ते भी ओस की बूंदों की तरह हो गए हैं ,जब तक गीलापन -तरावट है नजर आते हैं और तरावट खत्म होते ही ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की इंसान के मरने के बाद कुछेक सच्चे आंसू बहा रहे होते हैं , अधिकांशतः तो जबरदस्ती दिखावा कर रहे होते हैं ,आज तो बैठकों में भी आधे से ज्यादा लोग मोबाइल साइलेंट करके चैटिंग कर रहे होते हैं ...वाह री दुनिया ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान 
 🌈🚩🔯                
 ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' तरावट
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सकारात्मक और ईश्वर पर दृढ़ विश्वास रखने वाला व्यक्ति किसी भी इंसान के गुणों की तारीफ भी करना जानता है और हमेशा कुछ नया सीखने की ललक भी रखता है वहीँ नकारात्मक विचारों वाला व्यक्ति अमूमन प्रत्येक इंसान से ईर्ष्या भाव रखता है और हर इंसान में बुराई निकालने का अवसर ढूंढ़ता है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सकारात्मक इंसान हमेशा आगे कदम बड़ा कर जिम्मेदारियों को ग्रहण कर उन्हें पूरा करने का बेहतरीन प्रयत्न करता है वहीँ नकारात्मक व्यक्ति अमूमन अपनी नाकामयाबी का दोष दुसरे इंसान पर मांडने का अवसर खोजता रहता है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की रिश्ते भी ओस की बूंदों की तरह हो गए हैं ,जब तक गीलापन -तरावट है नजर आते हैं और तरावट खत्म होते ही ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की इंसान के मरने के बाद कुछेक सच्चे आंसू बहा रहे होते हैं , अधिकांशतः तो जबरदस्ती दिखावा कर रहे होते हैं ,आज तो बैठकों में भी आधे से ज्यादा लोग मोबाइल साइलेंट करके चैटिंग कर रहे होते हैं ...वाह री दुनिया ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान 
 🌈🚩🔯                
 ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' तरावट

तरावट #समाज