Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोहरे की चादर में लिपटे आसमान धुंध में धुंधलाता

कोहरे की चादर में  लिपटे आसमान 
धुंध में धुंधलाता शरद सा
सूरज भी सिमट गया है
आसमान की राजाई में है।
ये दिसंबर का महीना
आते है महादेव, सफ़ेद बर्फ़ में मोती जैसे चमकते
है ।ये दिसंबर महिनो का राजा है,
जब आता शान से जाता तो, बाराती बन कर,
लोग खुशी से दोनो हाथो से बाय बाय करते हैं फिर तुम न लाना इतनी ठंड..
 येे दिसंबर का महीना, होता भी नहीं इंतजार सबको
घड़ियो को देखते हैं  पल पल हर पल कब जाएगा और
भेजे गा अपने नवे साथी जनवरी को जो लोगो को जान से भी प्यारी है।

©Shubhanshi gupta #december #thand #srd #madaev #aasman #31dec #navvarsh
#MerryChristmas
कोहरे की चादर में  लिपटे आसमान 
धुंध में धुंधलाता शरद सा
सूरज भी सिमट गया है
आसमान की राजाई में है।
ये दिसंबर का महीना
आते है महादेव, सफ़ेद बर्फ़ में मोती जैसे चमकते
है ।ये दिसंबर महिनो का राजा है,
जब आता शान से जाता तो, बाराती बन कर,
लोग खुशी से दोनो हाथो से बाय बाय करते हैं फिर तुम न लाना इतनी ठंड..
 येे दिसंबर का महीना, होता भी नहीं इंतजार सबको
घड़ियो को देखते हैं  पल पल हर पल कब जाएगा और
भेजे गा अपने नवे साथी जनवरी को जो लोगो को जान से भी प्यारी है।

©Shubhanshi gupta #december #thand #srd #madaev #aasman #31dec #navvarsh
#MerryChristmas