Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज सुबह सुबह रेल से स्टेशन पर उतरने के लिए दरवाज़ा

आज सुबह सुबह रेल से स्टेशन पर उतरने के लिए दरवाज़ा खोला , अचानक दरवाज़ा चेहरे पर लगा , और मेरा चश्मा एक झटके में चलती गाडी से नीचे गिर गया । वो मेरा सब,से पसंदीदा चश्मा था , सबसे आरामदायक , कभी कभी तो उसे लगाये लगाये सो जाता था । पर उसके गिरने से आज एक बात मह्सूस हुई , कोई भी चीज , हमारे लिए कितनी भी प्रिये क्यों न हो , कभी भी हमसे बिछड़ सकती है । और शायद कभी गलती किसी की नहीं होती , शायद थोड़ा सतर्क होता , शायद दरवाज़ा हलके खोला होता , पर शायद , शायद का कोई मतलब नहीं होता , जो होना होता है , हो ही जाता है न !! Train Ka Safar
#PS #Nojoto #NojotoHindi #Train
आज सुबह सुबह रेल से स्टेशन पर उतरने के लिए दरवाज़ा खोला , अचानक दरवाज़ा चेहरे पर लगा , और मेरा चश्मा एक झटके में चलती गाडी से नीचे गिर गया । वो मेरा सब,से पसंदीदा चश्मा था , सबसे आरामदायक , कभी कभी तो उसे लगाये लगाये सो जाता था । पर उसके गिरने से आज एक बात मह्सूस हुई , कोई भी चीज , हमारे लिए कितनी भी प्रिये क्यों न हो , कभी भी हमसे बिछड़ सकती है । और शायद कभी गलती किसी की नहीं होती , शायद थोड़ा सतर्क होता , शायद दरवाज़ा हलके खोला होता , पर शायद , शायद का कोई मतलब नहीं होता , जो होना होता है , हो ही जाता है न !! Train Ka Safar
#PS #Nojoto #NojotoHindi #Train