Nojoto: Largest Storytelling Platform

खोखले रीति-रिवाज इंसानियत के दुश्मन:- मैं

खोखले रीति-रिवाज इंसानियत के दुश्मन:- 

      मैं अपनी कार से किसी काम के लिए बाहर जा रहा था| रास्ते में में चल रहा था, अचानक एक प्रेमी युगल मेरी कार के सामने आ गया| मैंने गाड़ी रोकी और बाहर निकल कर उनसे पूछा इतनी जल्दी में क्यों हो भाई?
    दोनों घबराए हुए थे, पसीने से लथपथ मैंने फिर पूछा बताओ मुझे क्या हुआ? आप दोनों ही क्यों भागे जा रहे हो? लड़का बोलता है गाँव के कुछ लोग हमारे पीछे पड़े है, वो लोग हमारी शादी और प्रेम के ख़िलाफ़ है| वह हमें जिंदा जलाना चाहते हैं|मेरे मुँह से निकला ऐसे कैसे? वह इंसान है या नहीं| 
     तब तक वह लोग वहाँ आ गए  और उन दोनों को पकड़ लिया| उनमें से एक बोलता है, आज नहीं छोड़ेंगे तुम्हें, तुमने गाँव की इज्ज़त को खराब किया है| समाज की रीतियों-नीतियों का गलत फायदा उठाया है| देख क्या रहे हो? जला दो इनको|
     रुको!  तुम इंसान हो या जानवर, तुम्हारे मन में जरा भी दया नहीं? तुम समाज के रखवालो मेरे सवालों का जवाब दो| ये रस्में रीति-रिवाज क्यों बनाए जाते हैं? समाज में रहने वाले हम इंसानों के लिए ना और समाज में ही हम यह सीखते हैं कि एक दूसरे का भला हो, तो फिर क्यों इन रस्मों रीति-रिवाज के लिए इंसानियत का गला घोट रहे हो?
     आज यह लोग हैं, कल इनमें से कोई आपका बेटा या बेटी होंगे?  तब क्या करोगे? जला दोगे क्या उनको भी? जवाब दो!  मौन क्यों खड़े हो? इनके बीच एक व्यक्ति मुझे चाकु से मारने के लिए आगे बढ़ता है? उसके मारने से मुझें खरोच आ जाती है, खून निकलने लगता है |उसे वह व्यक्ति जो मेरी बातें बड़ी ध्यान से सुन रहा था उसे रोकता है|
     मैं फिर से कहने लगा कि प्यार करना कोई गुनाह तो नहीं कोमल मन है प्रेम से समझाओ उनको,  जबरदस्ती मत करो| एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं, और सच्चा प्यार बड़े नसीबों से मिलता है| यह खुश रहेंगे एक दूसरे के साथ| 
     इस बीच गाँव का मुखिया सामने आता है,  वह मुझे विश्वास दिलाता है कि आज के बाद किसी के साथ ऐसा नहीं होगा|  हम सब कि आँखे खुल गई है, हमें प्यार और इंसानियत का मतलब समझ में आ गया| उसकी आँखों में पश्चाताप के आंसू थे| उसी वक्त वह उन दोनों प्रेमी युगल को एक दूसरे के गले में वरमाला डालने के लिए कहता हैं और उन दोनों की शादी करवा देता है|
खोखले रीति-रिवाज इंसानियत के दुश्मन:- 

      मैं अपनी कार से किसी काम के लिए बाहर जा रहा था| रास्ते में में चल रहा था, अचानक एक प्रेमी युगल मेरी कार के सामने आ गया| मैंने गाड़ी रोकी और बाहर निकल कर उनसे पूछा इतनी जल्दी में क्यों हो भाई?
    दोनों घबराए हुए थे, पसीने से लथपथ मैंने फिर पूछा बताओ मुझे क्या हुआ? आप दोनों ही क्यों भागे जा रहे हो? लड़का बोलता है गाँव के कुछ लोग हमारे पीछे पड़े है, वो लोग हमारी शादी और प्रेम के ख़िलाफ़ है| वह हमें जिंदा जलाना चाहते हैं|मेरे मुँह से निकला ऐसे कैसे? वह इंसान है या नहीं| 
     तब तक वह लोग वहाँ आ गए  और उन दोनों को पकड़ लिया| उनमें से एक बोलता है, आज नहीं छोड़ेंगे तुम्हें, तुमने गाँव की इज्ज़त को खराब किया है| समाज की रीतियों-नीतियों का गलत फायदा उठाया है| देख क्या रहे हो? जला दो इनको|
     रुको!  तुम इंसान हो या जानवर, तुम्हारे मन में जरा भी दया नहीं? तुम समाज के रखवालो मेरे सवालों का जवाब दो| ये रस्में रीति-रिवाज क्यों बनाए जाते हैं? समाज में रहने वाले हम इंसानों के लिए ना और समाज में ही हम यह सीखते हैं कि एक दूसरे का भला हो, तो फिर क्यों इन रस्मों रीति-रिवाज के लिए इंसानियत का गला घोट रहे हो?
     आज यह लोग हैं, कल इनमें से कोई आपका बेटा या बेटी होंगे?  तब क्या करोगे? जला दोगे क्या उनको भी? जवाब दो!  मौन क्यों खड़े हो? इनके बीच एक व्यक्ति मुझे चाकु से मारने के लिए आगे बढ़ता है? उसके मारने से मुझें खरोच आ जाती है, खून निकलने लगता है |उसे वह व्यक्ति जो मेरी बातें बड़ी ध्यान से सुन रहा था उसे रोकता है|
     मैं फिर से कहने लगा कि प्यार करना कोई गुनाह तो नहीं कोमल मन है प्रेम से समझाओ उनको,  जबरदस्ती मत करो| एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं, और सच्चा प्यार बड़े नसीबों से मिलता है| यह खुश रहेंगे एक दूसरे के साथ| 
     इस बीच गाँव का मुखिया सामने आता है,  वह मुझे विश्वास दिलाता है कि आज के बाद किसी के साथ ऐसा नहीं होगा|  हम सब कि आँखे खुल गई है, हमें प्यार और इंसानियत का मतलब समझ में आ गया| उसकी आँखों में पश्चाताप के आंसू थे| उसी वक्त वह उन दोनों प्रेमी युगल को एक दूसरे के गले में वरमाला डालने के लिए कहता हैं और उन दोनों की शादी करवा देता है|
krishvj9297

Krish Vj

New Creator

मैं अपनी कार से किसी काम के लिए बाहर जा रहा था| रास्ते में में चल रहा था, अचानक एक प्रेमी युगल मेरी कार के सामने आ गया| मैंने गाड़ी रोकी और बाहर निकल कर उनसे पूछा इतनी जल्दी में क्यों हो भाई? दोनों घबराए हुए थे, पसीने से लथपथ मैंने फिर पूछा बताओ मुझे क्या हुआ? आप दोनों ही क्यों भागे जा रहे हो? लड़का बोलता है गाँव के कुछ लोग हमारे पीछे पड़े है, वो लोग हमारी शादी और प्रेम के ख़िलाफ़ है| वह हमें जिंदा जलाना चाहते हैं|मेरे मुँह से निकला ऐसे कैसे? वह इंसान है या नहीं| तब तक वह लोग वहाँ आ गए और उन दोनों को पकड़ लिया| उनमें से एक बोलता है, आज नहीं छोड़ेंगे तुम्हें, तुमने गाँव की इज्ज़त को खराब किया है| समाज की रीतियों-नीतियों का गलत फायदा उठाया है| देख क्या रहे हो? जला दो इनको| रुको! तुम इंसान हो या जानवर, तुम्हारे मन में जरा भी दया नहीं? तुम समाज के रखवालो मेरे सवालों का जवाब दो| ये रस्में रीति-रिवाज क्यों बनाए जाते हैं? समाज में रहने वाले हम इंसानों के लिए ना और समाज में ही हम यह सीखते हैं कि एक दूसरे का भला हो, तो फिर क्यों इन रस्मों रीति-रिवाज के लिए इंसानियत का गला घोट रहे हो? आज यह लोग हैं, कल इनमें से कोई आपका बेटा या बेटी होंगे? तब क्या करोगे? जला दोगे क्या उनको भी? जवाब दो! मौन क्यों खड़े हो? इनके बीच एक व्यक्ति मुझे चाकु से मारने के लिए आगे बढ़ता है? उसके मारने से मुझें खरोच आ जाती है, खून निकलने लगता है |उसे वह व्यक्ति जो मेरी बातें बड़ी ध्यान से सुन रहा था उसे रोकता है| मैं फिर से कहने लगा कि प्यार करना कोई गुनाह तो नहीं कोमल मन है प्रेम से समझाओ उनको, जबरदस्ती मत करो| एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं, और सच्चा प्यार बड़े नसीबों से मिलता है| यह खुश रहेंगे एक दूसरे के साथ| इस बीच गाँव का मुखिया सामने आता है, वह मुझे विश्वास दिलाता है कि आज के बाद किसी के साथ ऐसा नहीं होगा| हम सब कि आँखे खुल गई है, हमें प्यार और इंसानियत का मतलब समझ में आ गया| उसकी आँखों में पश्चाताप के आंसू थे| उसी वक्त वह उन दोनों प्रेमी युगल को एक दूसरे के गले में वरमाला डालने के लिए कहता हैं और उन दोनों की शादी करवा देता है| #story #Social #Samajh #yqstory #yqddidi #कोराकाग़ज़ #मोहब्बतइककहानी