Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुल्क में हो शान्ति और हर तरफ ही नूर हो, आ

White 
मुल्क में हो शान्ति और हर तरफ ही नूर हो, 
आपके इक वोट से भ्रष्ट चकनाचूर हो...
वोट ग़र देते नहीं कर्तव्य अपना मान कर, 
फ़िर हताशा हर युवा चेहरे से कैसे दूर हों...
धर्म और जाती के जंजीर मे उलझे नहीं, 
और बीते हर सितम को देख कर सुलझे सही 
हैं यहीं अवसर करारा वार भी भरपूर हो,
जिससे सिस्टम से करप्शन,  तानाशाही दूर हो....
हर परिक्षा नोट वाले जाल में उलझे नहीं 
देश के हर लाल का  फ्यूचर तभी सुलझे कही 
नकल ,नक्सल औ गरीबी फिर कभी उभरें नहीं 
हर नगर हर गाँव में सुविधा सभी भरपूर हो..

©Deep isq  Shayri #lover
  #election_2024  Mittal g....Aligarh Anshu writer Kamlesh Neelam Modanwal Kiຮhori (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠)