Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग लड़ते है मिलने के खातिर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़

लोग लड़ते है मिलने के खातिर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई है 
जीत मिली दोनों की बस आंसू की कमाई थी 
भूल नही पाउँगा वो लम्हा जब तुमने दिल की धड़कने सुनाई थी 
ये बिछड़ना-मिलना यह तो शायद मोहब्बत है
अपने प्यार को वो दे देना जिसकी उसको जरूरत है
हम दोनों थे कैद कही अपनी समझ की सलाखों में 
तुमने ऐसा रिहा किया खुद आज़ादी शर्मायी थी 
जीत मिली दोनों की बस आंसू की कमाई थी
chauhannaveen0753

Nobita

Gold Star
Growing Creator

लोग लड़ते है मिलने के खातिर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई है जीत मिली दोनों की बस आंसू की कमाई थी भूल नही पाउँगा वो लम्हा जब तुमने दिल की धड़कने सुनाई थी ये बिछड़ना-मिलना यह तो शायद मोहब्बत है अपने प्यार को वो दे देना जिसकी उसको जरूरत है हम दोनों थे कैद कही अपनी समझ की सलाखों में तुमने ऐसा रिहा किया खुद आज़ादी शर्मायी थी जीत मिली दोनों की बस आंसू की कमाई थी #Poetry #RepublicDay2022

22,239 Views