कल रात के ख़्वाब में जब उनसे मुलाकात हुई कल रात ख्वाब में, जब उनसे मुलाकात हुई! कल रात ख्वाब में जब उनसे मुलाकात हुई! एक रूह की दूसरे रूह से मिलने की शुरुआत हुई! दिल मे कुछ अजीब सी हलचल थी, या मानो सांसें कुछ तेज चल रही थी! हा अजीब सी झिझक थी ,दिल में मानो सदियों बाद मिले हैं!! कुछ कहना था उनसे ,कुछ सुनना था उनसे! अपने बातों को अपने जज्बातों को, और उनके हालातों को पढ़ना था हमे!! फिर जाने किसने चादर का रुख मोड़ दिया, हमारे अधूरे ख्यालों को अधूरा ही छोड़ दिया!! सच कल रात ख्वाब में जब उनसे मुलाकात हुई!! खुद को उनसे मिलाने की एक शुरुआत हुई!! ©Ahsas Alfazo ke कल रात उनसे ख्वाबों में मुलाकात हुई by Punit Pandey #lovepoetry #love #emotions #feelings #phlaphlapyar #lovestory