Nojoto: Largest Storytelling Platform

........कड़वा सच...... सोहन और मोहन नाम के दोस्त थ

........कड़वा सच......
सोहन और मोहन नाम के दोस्त थे। सोहन
बहुत संस्कारी व्यक्ति था और मोहन चतुर
चालाक किस्म का व्यक्ति था। एक दिन मोहन अपने चार पांच दोस्तों के साथ सोहन के घर
आया, सोहन ने काफी आतिथ्य सत्कार किया
जैसे पहले भी किया करता था,मोहन के दोस्तों
ने कहा कि भाई आपका मित्र बहुत दिलदार है
तब मोहन ने जवाब दिया कि तुम लोग चुप चाप
रहो ऐसे बेवकूफ दोस्त मैंने बहुत बनाया है जो
मेरी सेवा करते हैं, इस बात को सोहन ने सुन लिया, रात्रि विश्राम के समय सोहन ने कहा उन
सभी मित्रों से कि मै एक कहानी सुनाता हूं सभी को संकेत करके नाम बदल कर यही
कहानी सुनाया कि ऐसे बेवकूफ मैंने बहुत बनाया है। जो दिखता है वो और पर्दे के पीछे
दोनों में बहुत अंतर है, मोहन जेसे हितैषी आज
समाज में बहुत हैं। जो अपना काम निकालने
के लिए हितैषी बनते हैं। ब्रम्ह सत्य जगत मिथ्या। जय श्री राम।

©R K Mishra " सूर्य "
  #कड़वा_सच  Kanchan Pathak Sethi Ji Mrs Sharma shashi kala mahto भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन