जब उम्मीद पर किसी की हम उतर नहीं पाते अपने सपने लेकर दुनियाँ में हम उभर नहीं पाते जब हमारी ख्वाहिश को दिल में दबा दिया जाता है दुहाई की जंजीरों को जब पैरों में लगा दिया जाता है जब सपनो की उड़ान आसमान में धीमी पड़ जाए जब अपनो की मुस्कान होठों से फीकी पड़ जाए जब कोई अपनी कड़वी बातों से इस दिल को चुभा जाए जब अपना ही कोई अजीज खुशियों की नाव डुबा जाए तब ज़िन्दगी बोझ सी लगती है.... #repost #edited #Indianwriter #nojoto