Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 12) में आपका

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 12) में आपका स्वागत है!

कुछ समय गुजरने के बाद,नंदू को जगाती है और पूछती हैं,
बेटा, कहां जाना है!नंदू कोई  उत्तर नहीं देता है!
फिर महिला पूछती है,तुम्हारे पास कुछ खाने पीने का चीज है?
नंदू अपना गर्दन हीलाते हुए-नहीं आंटी कुछ भी नहीं है !
महिला-तो फिर कहां जा रहे हो, घर से भाग कर आए हो क्या?
नंदू,, जैसे इतना शब्द सुनता है, वैसे उसके आंखों से आंसू, गाल पर बक्र रेखा खींचते हुए नीचे टपक जाता है!
महिला-अब बगैर सवाल जबाब के अपने बैग से कुछ नमकीन और एक बिस्कुट का पैकेट निकाल कर, उसके तरफ बढ़ा देती है!
नंदू खाने के चीज को ऐसे लपकता है, जैसे कोई भूखा बंदर हो!
बिस्कुट नमकीन खत्म करने के बाद , शर्ट में अपना मुंह पोछते हुए -आंटी जी ,यह गाड़ी कहां तक जाएगी,महिला अपनी आंचल में आंसू पोछती हुई  बोलती हैं, दार्जिलिंग तक ,वहीं इसका लास्ट स्टॉपेज है!

©writer Ramu kumar
  #Sad_Status #writerRamukumar #Nojoto #Life #Hindi #story  Anshu writer  Sadanand Kumar  Urmeela Raikwar (parihar)  arvind bhanwra ambala. India  चाँदनी  हिंदी फिल्म