जब तुम और मैं मिल जाएंंगे तब तुम मैं और मैं तुम हो जाएंगें रहेंगे सारी उम्र प्यार से साथ-साथ कभी भी ना दूरियाँ बढ़ाएंगे। हर खुशी हर गम मिलकर बांँट लेंगे हमेशा साथ निभाएंगे, हर मर्ज की जीवन भर हम बनकर रहेंगें तेरे लिए दवाइयाँ। #VKpoetry40 *पोस्ट को हाईलाइट करना ना भूलें। #vkpoetry #collabwithvkpoetry 🏵️ कैप्शन को ध्यानपूर्वक पढ़कर रचना करें 👇