Nojoto: Largest Storytelling Platform

और जीने की तमन्ना नहीं है मुझमें सपना सब टूट चुका

और जीने की तमन्ना नहीं है मुझमें
सपना सब टूट चुका है,
जिसका थामा था हाथ, दोस्त कह कर
वो हाथ भी अब छूट चुका है,

अरे यार
अब कैसे समझाऊंँ उसे 
कि
ग़लती अब भी मेरी है।

ट्यूश़न के बहाने
जिसका हाथ पकड़ कर घूमा करते थे,
बस वो हाथ छूट चुका है।

यार वो साथ छूट चुका है,
मेरा हौसला टूट चुका है।। #broken_frndz musk firdos Aman Kumar  आयुष यादव Krish Bajoria
और जीने की तमन्ना नहीं है मुझमें
सपना सब टूट चुका है,
जिसका थामा था हाथ, दोस्त कह कर
वो हाथ भी अब छूट चुका है,

अरे यार
अब कैसे समझाऊंँ उसे 
कि
ग़लती अब भी मेरी है।

ट्यूश़न के बहाने
जिसका हाथ पकड़ कर घूमा करते थे,
बस वो हाथ छूट चुका है।

यार वो साथ छूट चुका है,
मेरा हौसला टूट चुका है।। #broken_frndz musk firdos Aman Kumar  आयुष यादव Krish Bajoria