Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात भर एक चांद का साया रहा वह मुझे और मैं उसे देख

रात भर एक चांद का साया रहा
वह मुझे और मैं उसे देख मुस्कराता रहा
कहने को हम बस अजनबी जैसे 
पर रिश्ता हमारा जाना पहचाना सा रहा 

रात भर एक चांद का साया रहा 
जो तारों के भीड़ मैं भी हर रोज मुझे ढूंढता रहा 
पूछने को कई सवाल थे उसे
पर बिन पूछे ही हर बार मुझे संभालता रहा 

रात भर एक चांद का साया रहा
जो ना जाने कितनी जानो मे जान भरता रहा
बंद अंधेरी कमरों में वो खिड़की से झांकता रहा
मैं उसे वो मुझे बिन कुछ कहे बस निहारता रहा।।

©Akshita yadav
  #Moon #Love 
#our_unconditional_love❤️

#Moon Love our_unconditional_love❤️ #Poetry

117 Views