कुछ लम्हे है तेरी यादों के बता इन्हे जगह कहा दू जिस दिल को तूने तोड़ा है या जो मैने बड़ी मुश्किल में जोड़ा है समेटे उन यादों को जमाना हो गया है मिटाना कभी चाहा नहीं था लेकिन अब रखना भी मुश्किल सा हो गया है अब भी जिक्र होता है तेरा मगर अफसोस मेरे चेहरे पर वो मुस्कुराहट नहीं होती जो बिना ज़िक्र किए सिर्फ याद करने पर आ जाती थी #तेरेलम्हें#sadpoetry#poetrylover#nojoto#thanksnojoto#thekhushidhangar#