दुनिया किसी के प्यार में जन्नत से कम नहीं एक दिलरु

दुनिया किसी के प्यार में जन्नत से कम नहीं
एक दिलरुबा है दिल में जो हूरों से कम नहीं

तुम बादशाह-इ-हुस्न हो हुस्न-इ-जहां हो
जान-इ-वफ़ा हो और मोहब्बत की शान हो

जलवे तुम्हारे हुस्न के तारों से कम नहीं
भूले से मुस्कुराओ तो मोती बरस पड़ें
पलकें उठाके देखो तो कलियाँ भी हंस पड़ें
खुशबू तुमारे ज़ुल्फ़ की फूलों से कम नहीं

                           -Mehndi Hassan

🍁🍁🌵🌵

©be_happy
  #Mathurawasi 🍁🍁
play
singhsingh5363

be_happy

New Creator
streak icon76

#Mathurawasi 🍁🍁 #Thoughts

72 Views