Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई पीड़ादायक घटनाओं के बाद व्यक्ति या तो अधिक बोल

कई पीड़ादायक घटनाओं के बाद व्यक्ति या तो
 अधिक बोलने लगता है या एक दम मौन
 हो जाता है,पहली स्थिति में
उसके भीतर एक गहरा मौन प्रवेश करता है,
 और दूसरी में एक गूंजता हुआ शोर ।

दोनो ही प्रत्यक्ष परिस्थितियां उसका 
अप्रत्यक्ष दुःख व्यक्त करती हैं।

सुरेश चोहान 

- आईना

©mr suru
  #sedshayari 
#TrueWords 
#indori