लोगों की रुसवाई से खबरदार हो गया हूँ। जिंदगी की कहानी में किरदार हो गया हूं। मां बाप ने पाला है बहुत रहम व करम से। अदा भी नहीं कर सकता कर्जदार हो गया हूँ। भवर में हूं ऐ खुदा कोई मुझे सहारा तो दे । भंवर में लहरों से मिलकर मझधार हो गया हूं। मुश्किलों से मैंने घबराया तो नहीं बस दुखी हूं। इतना ठोकर खाया हूँ के समझदार हो गया हूँ। ©Zia Hasan #pita #Life #Love #kirdar #zia #rayofhope