दिन छिप रहा हो जब यूँ तुम मायूस मत होना कभी घबरा ना जाना तुम अँधेरा जब घना आता है "नया सवेरा" साथ लाता है...$$!! 🎀 Challenge-232 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 55555 कविता लिखिए। मतलब 5 पंक्तियाँ और हर पंक्ति में 5 ही शब्द।