मौत एक दिन सभी को आनी है, कोई जी भर जिया, किसी को वो मौका भी ना मिला, कोई हर पल तरसे मरना। जब मौत सभी को आनी है, फिर क्यों ये ज़िन्दगी सिर्फ बितानी है, जीवन के मधुरस को क्यों नहीं पीना है, हर पल हर लम्हा क्यों खुशी से नहीं जीना है, गर्व किस बात का करता है?? आसमान में चमकने वाला तारा भी अक्सर टूट जाया करता है..।। सुप्रभात। जिसको जीवन की क्षणभंगुरता का ज्ञान हुआ, उसने गर्व करना छोड़ दिया। #गर्वकिसबातका #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi