हर बार जाने से पहले सोचती हूँ इस बार तुमसे गले लगकर विदा लूँगी... हर बार मगर नहीं कर पाती तुम्हारा आलिंगन हर बार बस तुम्हें देखती रहती हूँ और फिर ट्रेन रफ़्तार पकड़ लेती है तुम नज़रों से ओझल होते जाते हो ! ©K@vita KS #farewell #nojoto #poetry #Hindi #hindipoetry #poems #hindipoem #love