Nojoto: Largest Storytelling Platform

बस एक बार मेरी साँसों को, तुम महका जाओ। होश में नह

बस एक बार मेरी साँसों को, तुम महका जाओ।
होश में नहीं आना चाहता, मुझे तुम बहका जाओ।

वर्षो से मेरे दिल की ज़मीं, तुम बिन बंज़र सी रहती।
अपने प्रेम की धुन से दिलबर, इसे तुम बहला जाओ।

आओ ले आएं एक नया सवेरा, ऐसा कुछ कर जाओ।
पंछी बन इस मस्त गगन का, मेरे दिल को चहका जाओ। Collab challenge - 7
➡️ पंक्तिया -  2- 5
➡️ समय सीमा - 1 pm ( 16 June 2021 ) 
👉 इस पोस्ट को हाईलाइट करना ना भूले
👉 इस पोस्ट को लाइक करे
👉 समय सीमा के अंदर रचना प्रस्तुत करें
👉 रचना को पूरा करने के बाद कमेंट बॉक्स में Done
कम्मेंट करे वरना आपकी रचना मान्य नहीं होगी
बस एक बार मेरी साँसों को, तुम महका जाओ।
होश में नहीं आना चाहता, मुझे तुम बहका जाओ।

वर्षो से मेरे दिल की ज़मीं, तुम बिन बंज़र सी रहती।
अपने प्रेम की धुन से दिलबर, इसे तुम बहला जाओ।

आओ ले आएं एक नया सवेरा, ऐसा कुछ कर जाओ।
पंछी बन इस मस्त गगन का, मेरे दिल को चहका जाओ। Collab challenge - 7
➡️ पंक्तिया -  2- 5
➡️ समय सीमा - 1 pm ( 16 June 2021 ) 
👉 इस पोस्ट को हाईलाइट करना ना भूले
👉 इस पोस्ट को लाइक करे
👉 समय सीमा के अंदर रचना प्रस्तुत करें
👉 रचना को पूरा करने के बाद कमेंट बॉक्स में Done
कम्मेंट करे वरना आपकी रचना मान्य नहीं होगी