Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत सी नराजगियां हैं तुमसे पापा, यूं जो गए हो हमे

बहुत सी नराजगियां हैं तुमसे पापा,
यूं जो गए हो हमें छोड़ कर तुम।
अब कोई नहीं है जो मुझे बेवजह प्यार करेगा,
मेरी गलतियों पर नाराजगी दिखायेगा।
किस को हम अपना गुस्सा दिखाएंगे,
कौन मेरी डांट हंस कर सुनेगा।
आपको पता है मम्मी बहुत सताती है,
को है जो अब उन्हें समझाएगा।
अब कोई नहीं है जिसे मेरे
 घर आने का इंतज़ार रहता हो, फिक्र रहती हो।
ना ही मेरे हाथो को चूमने वाला जैसे,
तुम ड्यूटी पर जाने से पहले चूमा करते थे।
कौन बोलेगा अब सबको किमेरी वन्दना 
सबसे अलग है, कौन बोलेगा की वो मेरा बेटा है।
सब कुछ बदल गया है पापा, जो लोग 
हमें जानते थे अब वो देख कर किनारा करते हैं।
बहुत सी नरजगियां हैं तुमसे पापा,
यूं जो गए हो हमें छोड़ कर तुम । sorry papa hum ek achhi beti nhi ban paye..
#missyoupapa #yourdaughter #nojotoapp #nojotohindi #nojotopoem #nojotoenglish #nojotoshayri
बहुत सी नराजगियां हैं तुमसे पापा,
यूं जो गए हो हमें छोड़ कर तुम।
अब कोई नहीं है जो मुझे बेवजह प्यार करेगा,
मेरी गलतियों पर नाराजगी दिखायेगा।
किस को हम अपना गुस्सा दिखाएंगे,
कौन मेरी डांट हंस कर सुनेगा।
आपको पता है मम्मी बहुत सताती है,
को है जो अब उन्हें समझाएगा।
अब कोई नहीं है जिसे मेरे
 घर आने का इंतज़ार रहता हो, फिक्र रहती हो।
ना ही मेरे हाथो को चूमने वाला जैसे,
तुम ड्यूटी पर जाने से पहले चूमा करते थे।
कौन बोलेगा अब सबको किमेरी वन्दना 
सबसे अलग है, कौन बोलेगा की वो मेरा बेटा है।
सब कुछ बदल गया है पापा, जो लोग 
हमें जानते थे अब वो देख कर किनारा करते हैं।
बहुत सी नरजगियां हैं तुमसे पापा,
यूं जो गए हो हमें छोड़ कर तुम । sorry papa hum ek achhi beti nhi ban paye..
#missyoupapa #yourdaughter #nojotoapp #nojotohindi #nojotopoem #nojotoenglish #nojotoshayri