Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां ये सावन का महीना मुझे खलता हैं। तुम बिन काट ल

हां ये सावन का महीना मुझे खलता हैं।

तुम बिन काट लूँ मै अपनी पूरी ज़िंदगी,
पर फिर भी कुछ अखरता हैं,
कि ये सावन का महीना मुझे खलता है।

हां बारिश की बूंदे मुझे सुई की तरह चुभती है,
और तेरी यादे का भी कुछ यूँ ही असर होता हैं,
कि ये सावन का महीना मुझे खालता है।

मौसम अपने अंदाज़ कुछ इस कदर बदलता है, 
तेरा गले लगाना मुझे ओर भी ज्यादा याद आने लगता है,
कि ये सावन का महीना मुझे खालता है।

वो ठंड हवाएं कुछ पल के लिए मुझे राहत दे जाता है,
पर फिर तो तेरी कमी मुझे अखरता है,
कि ये सावन का महीना मुझे खालता है। #barish_ki_bundein #savan #barishkamausam #ishqsufiyana #alex #yourquotebaba #yourquotesdidi
हां ये सावन का महीना मुझे खलता हैं।

तुम बिन काट लूँ मै अपनी पूरी ज़िंदगी,
पर फिर भी कुछ अखरता हैं,
कि ये सावन का महीना मुझे खलता है।

हां बारिश की बूंदे मुझे सुई की तरह चुभती है,
और तेरी यादे का भी कुछ यूँ ही असर होता हैं,
कि ये सावन का महीना मुझे खालता है।

मौसम अपने अंदाज़ कुछ इस कदर बदलता है, 
तेरा गले लगाना मुझे ओर भी ज्यादा याद आने लगता है,
कि ये सावन का महीना मुझे खालता है।

वो ठंड हवाएं कुछ पल के लिए मुझे राहत दे जाता है,
पर फिर तो तेरी कमी मुझे अखरता है,
कि ये सावन का महीना मुझे खालता है। #barish_ki_bundein #savan #barishkamausam #ishqsufiyana #alex #yourquotebaba #yourquotesdidi