Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी तक़दीर की, मुझपर से कई तूफां गुज़रे, तुमने च

मेरी तक़दीर की,
मुझपर से कई तूफां गुज़रे,

तुमने चाहा कि मैं आबाद रहूं
पर यार, हालात,, नहीं सुधरे,

मेरी फ़िक्र में तुम अब भी 
बदहवासी में आ जाती हो खिड़कियों पर,😔
पर मैं देखता हूं इन तूफ़ानों को मैदान में खड़े हो कर के
सूनो तुम मत मेरे सलामती के लिए ऐसे बेचैन रहो
मैंने देखा है कई बार ऐसे तूफ़ानों से लड़ कर के,

सच तो यह है कि
तुम्हारी बेचैनी और बिछड़ जाने का डर
किसी बवंडर से कम नहीं,

खुले बाल, उदास चेहरा और 
तुम्हारी डबडबाई आंखें
किसी समंदर से कम नहीं

ये काले बादलों का झुंड
ये लुटेरी हवा सब बीत जाएंगे
एक दिन मैं और तुम
अपनी उदासी लिए ही जीत जाएंगे
सदानन्द कुमार

©Sadanand Kumar
  #story #SAD #NojotoFilms #Broken #hindishayari #Nojotoimageprompt #Trending #LoveStory #Love #Poetry  Bhavna singh Priyanka Modi Jugal Kisओर ARVIND YADAV 1717 sk manjur