झूठ है हर तरफ हर तरह फैला हुआ बंधन सा अटूट है ! प्यार में झूठ है व्यापार में झूठ है तकरार में झूठ है और तो और मजाक में झूठ है ! मैं भी बोलता हूँ तुम भी बोलते हो मैं तो नहीं बोलता ये भी एक झूठ है ! कभी सच को दबाने कभी किसी को बरगलाने कभी किसी को फँसाने काम आता झूठ है ! परिणाम से डर नहीं बोल दो हर कहीं पकड़े जाने पर देखेंगे मौका मिला तो एक और पेलेंगे ! #झूठहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi