इंतज़ार क्या अब भी मेरा ही है?? एहसास क्या अब भी मुझसे ही जुड़ा है? प्यार क्या अब भी सिर्फ मुझसे ही है? जज़्बात क्या आज भी वही पुराने है? तुम आज भी सिर्फ मेरी ही हो? जिंदगी में अब कोई और तो नही ना? आशु क्या आँखो में अब भी वही है? इंतज़ार क्या आज भी सिर्फ मेरा ही है? बोलो ना? क्या अब भी याद हूँ मैं? ©unmukt sanjana #bolona #ab #yaad #ashuabbvh #unmuktsanjana