कपल मोचन जगह पुराणों और महाभारत के उल्लेख पाई जाती है, और महादेव, राम और पांडव ने यहाँ का दौरा किया था। महादेव की यात्रा महादेव ने ब्रह्मा जी की हत्या के बाद इस जगह का दौरा किया। और महाभारत युद्ध के बाद पांडवों ने भी इस में स्नान किया है. लीजेंड के अनुसार, ब्रह्मानहत्य; यानी ब्राह्मण की हत्या को एक बड़ा पाप माना जाता है, लेकिन जो यहां ब्राह्मण को मारता है और स्नान करता है, उसके ब्राह्मण्यः पापों को धोया जाएगा। कपल मोचन यमुना नगर जिले के बिलासपुर रोड पर स्थित है ©Deep Quotes Hindi #कपलमोचन #Hindi #Travel #gurugovindsingh #God #Shiva #Mahabharat #nojohindi Manish Sen