Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुदा से भी हो जाती हैं कुछ गलतियाँ । जब हैवान रूप

ख़ुदा से भी हो जाती हैं कुछ गलतियाँ ।
जब हैवान रूप मे इन्सान पैदा होते हैं ।
दोष अभी भी तुम  कपड़ों का ही दो।
क्योकि वो दर्द तुम कहा समझ पाते ।
 इन्हे फर्क नहीं पड़ता कपड़ों की लम्बाई से
या फिर बदन की चौड़ाई से।
 अब तो ये रिश्ता भी भुल जाते हैं ।
हबस की इस आग मे।
नहीं फर्क पड़ता है उम्र बच्चपन की हो।
या पच्चन की इन दरिन्दों को।
फुल से बच्ची को भी नही छोड़ा।
हबस की इस प्यास में ।
फिर भी तुम ख़ुद को न जाने ।
कैसे इन्सान बताते हो।
हो गई ख़ुदा से भी एक ग़लती 
जो तुम्हें इंसान बनाया हैं
तुम्हारा ये राक्षस रूपी बर्ताव के कारण ।
न जाने कितने मासूमो ने अपना जान गवांया हैं । ##justice for twinkle 🙏
ख़ुदा से भी हो जाती हैं कुछ गलतियाँ ।
जब हैवान रूप मे इन्सान पैदा होते हैं ।
दोष अभी भी तुम  कपड़ों का ही दो।
क्योकि वो दर्द तुम कहा समझ पाते ।
 इन्हे फर्क नहीं पड़ता कपड़ों की लम्बाई से
या फिर बदन की चौड़ाई से।
 अब तो ये रिश्ता भी भुल जाते हैं ।
हबस की इस आग मे।
नहीं फर्क पड़ता है उम्र बच्चपन की हो।
या पच्चन की इन दरिन्दों को।
फुल से बच्ची को भी नही छोड़ा।
हबस की इस प्यास में ।
फिर भी तुम ख़ुद को न जाने ।
कैसे इन्सान बताते हो।
हो गई ख़ुदा से भी एक ग़लती 
जो तुम्हें इंसान बनाया हैं
तुम्हारा ये राक्षस रूपी बर्ताव के कारण ।
न जाने कितने मासूमो ने अपना जान गवांया हैं । ##justice for twinkle 🙏