नहीं आते सच कहा है किसी ने, दोस्ती के वो ज़माने नहीं आते। तेरे जैसे रोज़ यँहा खजाने नहीं आते। मिल जाते कुछ अनजाने यँहा। पर फिर वो जाने पहचाने नहीं आते। कर ले कद्र उस दीवाने की, कि हरदिन तेरे दीवाने नहीं आते। ©Gunja Agarwal #nojotohindi #mojotoenglish #nojoto❤ #nojotonews #MereKhayaal