पीने की वजह दफ्तर से निकल सीधा मयखाने जाना, 'जाना' ना कोई मसला है, ना वजह है दिल जलाना कुछ नए दोस्त बन गए हैं,जिनसे अब दिल की बातें होती हैं अब मेरे जहन मे, तुझसे ज्यादा उनकी यादें होती हैं कुछ आते है दर्द भुलाने को, तो कुछ गमो को ताज़ा कर बैठते हैं पीकर शराब की दो घूंट, पता नहीं कैसे मजे मे ऐठते हैं पूछते मुझसे भी हैं, क्या वजह है तुम्हारी मेयखाने आने की अभी तो उम्र तुम्हारी लगती नहीं, किसी से दिल लगाने की पूछते हैं, क्या तुम भी यहाँ सिर्फ पीने आते हो, या कुछ पल के लिए ही सही, दोस्त यहाँ जिंदगी जीने आते हो चलो अब आये ही हो, तो साथ दोगे ना हमारा, कहीं बाहरी दुनिया की तरह तो नहीं है, ये दिल तुम्हारा अब उन्हें कैसे बताऊं कि, यहाँ आना मेरे लिए एक सजा है वैसे मै पीता नहीं, लेकिन आज मेरे पीने की तू ही एक वजह है ©pankeet #pankeet #geet #Nojoto #sukhbirsinghalagh #sukhbirsinger #Books