Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सब कुछ करना पड़ता है जिम्मेदारी के बोझ मे हर

White सब कुछ करना पड़ता है जिम्मेदारी के बोझ मे
हर वक़्त से निपटना पढ़ता है जिम्मेवारी के बोझ मे
नीच से नीच काम हो,या काम हो जोखिम भरा,
खारे समुन्द्र से भी गुजरना पढ़ता है जिम्मेदारी के बोझ मे..!
कुछ लोग युं हि सो सो कर जिन्दगी बरबाद करते हैं
फिर बुढ़ापे मे रो रो कर जिन्दगी से बात करते हैं
क्यूं दि हमको हि इतनी दुख तकलीफ सारी दुनिया कि
आस लिये कि गुजर जाये जिन्दगी यही दुवा करते हैं..
गुजरना तो सभी को पढ़ेगा चाहे जी जी कर या मर कर
इसे ही तो जीवन कि कढ़ी कहते हैं
सब कुछ करना पढ़ता है जिम्मेदारी के बोझ मे..!!

©HARSH369
  #जिम्मेदारी के बोझ तले
shreehariadhikar2146

HARSHIT369

New Creator

#जिम्मेदारी के बोझ तले #विचार

180 Views